26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिप सदस्यों ने पंचायती राज मंत्री को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा

जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व उपाध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व मे जिप सदस्यों ने सोमवार को राज्य की ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को ग्यारह सूत्री मांग पत्र सौंपा है.

तसवीर-9 लेट-9 मांग पत्र सौंपते जिप सदस्य लातेहार. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व उपाध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व मे जिप सदस्यों ने सोमवार को राज्य की ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को ग्यारह सूत्री मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र में कहा गया है कि जिले में पूर्ण रूप से उप विकास आयुक्त के पदस्थापना नहीं होने के कारण जिला परिषद की कार्य व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है. मांग पत्र के माध्यम से सदस्यों के मान सम्मान की रक्षा करने और पूर्ण अधिकार दिलाने, जिला परिषद के दो वर्ष के लंबित योजना आवंटन जारी करने, सभी प्रखंड में डाक बंगला को लेकर रुकी प्रकिया पूरा कराने, डीआरडीए को पूर्ण रूप से विलय करने, नियमित बैठक कराने, लंबे समय से जमे जिला परिषद कर्मियों को बदलने, सदस्यों को क्षेत्र भ्रमण के लिए ईंधन के सुविधा उपलब्ध कराने, राज्य सरकार के माध्यम से संचालित सभी विभागों में योजनाओं के चयन मे सहभागिता दिलाने समेत अन्य मांग पर ध्यान आकर्षित कराया गया. कहा कि उनकी सभी मांग जायज है और किसी भी अधिकारी को यह अधिकार नहीं है कि वो किसी भी जनप्रतिनिधि के अधिकार का हनन करें. हमारी सरकार में हर जनप्रतिनिधि माननीय है और उनका सम्मान होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लातेहार के सदस्यों के मांग पर निजी तौर पर देखूंगी और सभी समस्या को दूर किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रियंका कुमारी, सरोज देवी, विनोद उरांव, रमेश राम, सम्पतिया देवी व चंचला कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel