15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से महिलाओं ने जाम कर रखी है सड़क

ट्रकों के परिचालन से होनेवाले प्रदूषण का कर रही हैं विरोध बालूमाथ : उड़ते धूल से परेशान सेरेगाड़ा की महिलाओं ने बालूमाथ-टंडवा पथ को 24 घंटे से जाम कर रखा है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई थी. कोयला लोडेड ट्रकों के परिचालन से होनेवाले […]

ट्रकों के परिचालन से होनेवाले प्रदूषण का कर रही हैं विरोध
बालूमाथ : उड़ते धूल से परेशान सेरेगाड़ा की महिलाओं ने बालूमाथ-टंडवा पथ को 24 घंटे से जाम कर रखा है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई थी.
कोयला लोडेड ट्रकों के परिचालन से होनेवाले प्रदूषण के विरोध में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. सोमवार की शाम छह बजे से ही सड़क जाम कर विरोध किया जा रहा है. जाम की सूचना पाकर बालूमाथ पुुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे व वार्ता की, लेकिन ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद साहु को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. ग्रामीणों की मांग है कि अगर कंपनी द्वारा शीघ्र बाइपास सड़क बनाकर कोयले का परिचालन नहीं कराया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा.
ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा था कि मगध से प्रतिदिन एक हजार ट्रक कोयला लोड कर परिचालन किया जाता है, जिससे उड़ते धूलकण के कारण लोगों का जीना दूभर हो जाता है.
नवंबर 2016 में जब ट्रकों का परिचालन आरंभ किया गया था, उस समय हिंडालको कंपनी के राजेंद्र प्रसाद साहु एवं ग्रामीणों के बीच एक लिखित समझौता हुआ था, जिसमें सड़क के किनारे 140 घरों को चिह्नित कर उसके मेंटेनेंस खर्च के रूप में आठ हजार रुपये प्रति माह व नियमित जल छिड़काव तथा सड़क की मरम्मत की बात कही गयी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि हिंडालको कंपनी से प्रति माह लगभग 12 लाख रुपये राजेंद्र प्रसाद साहु निकाल कर स्वयं रख ले रहे हैं और ग्रामीणों को धूल खाने के लिए छोड़ दिये हैं.
इधर, सेरेगाड़ा पंचायत समिति सदस्य सहेंद्र राम ने कहा है कि ग्रामीणों की मांग जायज है. कोल माफियाओं एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा इनके आंदोलन को कुचलने का असफल प्रयास किया जा रहा है. सड़क जाम करने वालों में चिंता देवी, सुशीला देवी, आशा देवी, कुंती देवी, रिंकू देवी, प्रभा देवी, हुमैरा खातून, सबीरा खातून, यशोदा देवी, संगीता देवी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें