Advertisement
पर्यटन हब के रूप में विकसित हो रांची-टोरी व चंदवा रेल मार्ग
इस रेल मार्ग पर 27 व 33 नंबर पुल है आकर्षण का केंद्र सप्ताह में एक दिन इस मार्ग पर विशेष ट्रेन चलाने की मांग चंदवा : रांची-लोहरदगा-टोरी पैसेंजर से रविवार की दोपहर झारखंड स्टेट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदधारी टोरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. इनमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, पूर्व अध्यक्ष अरुण […]
इस रेल मार्ग पर 27 व 33 नंबर पुल है आकर्षण का केंद्र
सप्ताह में एक दिन इस मार्ग पर विशेष ट्रेन चलाने की मांग
चंदवा : रांची-लोहरदगा-टोरी पैसेंजर से रविवार की दोपहर झारखंड स्टेट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदधारी टोरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. इनमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, पूर्व अध्यक्ष अरुण खेमका, सचिव दीपक मारू, रंजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, अंजय पंजेरीवाला समेत अन्य लेाग शामिल थे.
टोरी पहुंचते ही स्थानीय दुकानदार व व्यापारियों ने उनका स्वागत किया. इस यात्रा के संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओझा व पूर्व अध्यक्ष श्री खेमका ने बताया कि रांची से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार व विभाग के वाणिज्यिक पदाधिकारी नीरज कुमार ने हमलोगों को हरी झंडी दिखा कर रांची से टोरी के लिए रवाना किया. श्री ओझा ने बताया कि हमारी यात्रा का मकसद है कि रांची-टोरी-चंदवा रेल मार्ग को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाये. चंदवा में भी मां उग्रतारा मंदिर के अलावा कई दर्शनीय स्थल हैं.
इसे निखारने से पूरा क्षेत्र पर्यटन हब बन सकता है. पर्यटन की दृष्टि से सप्ताह में एक दिन इस रेल मार्ग पर विशेष ट्रेन चलाने की मांग की जायेगी. लोगों ने बताया कि रेल विभाग से टोरी में ट्रेन का समय बदलने व फेरा बढ़ाने की मांग की जायेगी. लोगों की मानें तो 27 व 33 नंबर पुल इस रेल मार्ग पर आकर्षण का केंद्र है. पूरे झारखंड में इस रेल मार्ग की चर्चा हो रही है. मौके पर लाल सदानंद शाहदेव, रविकांत गिनोडिया, नवल अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, विक्रम शर्मा, शशिकांत गिनोडिया, आषिश कानोडिया, बांके बिहारी, आनंद कानोडिया, अनूप अग्रवाल आिद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement