लातेहार : नेतरहाट की तारीफ करते हुए आज मुख्य न्यायाधीश आर.आर प्रसाद ने कहा, कश्मीर से कम नहीं है नेतरहाट की वादियां. प्रसाद ने नेतरहाट-बेतला की भी सैर की उन्होंने कहा, कश्मीर में जो दृश्य नजर आता है उससे किसी भी मायने में नेतरहाट कम नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, बूढ़ा घाघ का रोमांचक दृश्य और सतनदिया का आनंद भाव विभोर कर देता है. श्रीमती प्रसाद ने भी नेतरहाट की तारीफ करते हुए कहा, नेशनल पार्क घूम कर प्रकृति का भरपूर आनंद मिला. यहां उनसे प्रधान जिला जज राजेश कुमार वैश्य, उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे समेत कई लोगों ने मुलाकात की.
