Advertisement
सुरक्षित है कैशलेस लेन देन
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कैशलेस में लेन देन बिल्कुल सुरक्षित है. कैशलेस को हमें अपनी आदतों में शुमार करना होगा. उपायुक्त श्री गुप्ता समाहरणालय के सभागार में कैशलेस लेन-देन पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उपायुक्त श्री गुप्ता, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह एवं […]
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कैशलेस में लेन देन बिल्कुल सुरक्षित है. कैशलेस को हमें अपनी आदतों में शुमार करना होगा. उपायुक्त श्री गुप्ता समाहरणालय के सभागार में कैशलेस लेन-देन पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उपायुक्त श्री गुप्ता, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह एवं एसडीएम वरुण रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरकारी तंत्र एवं आम जनता कैशलेस लेने-देन के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें. इसे एक अभियान केरूप में लिया जाना चाहिए. डेबिट कार्ड, पेटीएम, क्रेडिट कार्ड तथा स्वाइप मशीन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली का उपयोग करने के तरीकों को जानने से कैशलेस लेने-देन करना काफी आसान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जिल के चंदवा प्रखंड को कैशलेस प्रखंड बनाने की दिशा में जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है.
उन्होंने इसके लिए व्यापारियों को आगे आने की अपील की. मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि कैशलेस लेन देन मनरेगा मजदूरों के लिए भी काफी कारगर सिद्ध होगा. मनरेगा मजदूर रोजमर्रा की वस्तु आसानी से खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें आधार के माध्यम से कैशलेस लेन देन की जानकारी दी जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि बड़े शहरों में पेटीएम, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग का उपयोग हो रहा है. कैशलेस की प्रक्रिया काफी आसान है. जिस तरह से प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कर इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार एप को रिचार्ज कर लेनदेन किया जा सकता है.
कार्यशाला में सीएससी व एसपीवी, रांची से आये मास्टर ट्रेनर मो वशीम अहमद, अनुपम कुमार एवं प्रशांत कुमार ने कैशलेस लेन-देन के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने सरकारी कर्मियों, व्यापारियों व छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाते हुए कैशलेस लेनदेन की बारीकियों को समझाया. कार्यशाला स्थल पर मोबाइल से मनी ट्रांसफर करने तथा मोबाइल से कैशलेस लेनदेन का डेमो दिखाया गया. मौके पर मेसो परियोजना पदाधिकारी सतेंद्र तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सबिता टोपनो, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, अग्रणी बैंक प्रबंधक नीरद कुमार समेत कई बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अन्य सरकारी कर्मी उपस्थति थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement