फुटबॉल खेलने के बहाने घर से ले गये और मार डाला
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया निवासी सुनील राम की हत्या कर फेंकी गयी लाश सोमवार की शाम कुएं से बरामद की गयी. सुनील रविवार की संध्या छह बजे से गायब था. इस संबंध में सुनील की पत्नी रविता देवी ने बालूमाथ थाने में लिखित आवेदन दिया था. उसने आवेदन में कहा था सुनील को उसके चचेरे भाई रामदेव राम एवं मनोज राम फुटबॉल खेलने के बहाने रविवार की शाम साथ ले गये थे. बाद में दोनों घर लौट आये, लेकिन पति घर नहीं लौटा.
इसके बाद बालूमाथ पुलिस ने शक के आधार पर रामदेव राम एवं मनोज राम को हरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि सुनील की हत्या कर लाश गांव के कुएं में फेंक दी है. इसके बाद पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि सुनील की हत्या क्यों की गयी.