7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी बकरीद

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में ईद -उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पारंपरिक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बकरीद को लेकर सुबह से ही शहरी एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में चहलकदमी देखी जा रही थी. विभिन्न मसजिदों में नमाज अता करने के बाद मुसलिम धर्म के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद […]

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में ईद -उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पारंपरिक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बकरीद को लेकर सुबह से ही शहरी एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में चहलकदमी देखी जा रही थी.
विभिन्न मसजिदों में नमाज अता करने के बाद मुसलिम धर्म के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. शहर के अंबाकोठी स्थित जामा मसजिद में पूर्वाह्न नौ बजे ईद उल अजहा की नमाज अता की गयी. इसके अलावा अमवाटीकर, करकट, डुरुआ, नावागढ़, धनकारा, सरयु, पोचरा, इचाक आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नमाज अता दी गयी.
चंदवा : शहर समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-अजहा धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही धर्मावलंबियों ने नये कपड़े पहन नमाज की तैयारी कर ली थी. तय समय पर मसजिदों व ईदगाह में नमाज अता की गयी. क्षेत्र की खुशहाली, भाईचारगी व खुद की तरक्की की दुआ मांगी गयी. सदर मो आब्दाल ने कहा कि त्याग का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. अमन व शांति का माहौल विकसित कर गांव-शहर को ऊंचाइयों पर ले जायें.
बेतला. बेतला व पोखरी में ईद उल अजहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पोखरी जामा मसजिद, बेतला जामा मसजिद, इसलामपुर, सरईडीह, बगइचा के मसजिदों में बरकीद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने लोगों को बकरीद की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमे कुरबानी देने की सीख देता है. कुरबानी के अर्थ को समझने की जरूरत है. किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए किसी न किसी चीज की कुरबानी देनी होती है. देश व समाज के हित में भी कई चीजों की कुरबानी देनी होती है. कुरबानी अल्लाह को पसंद होता है, इसलिए इस पर्व का विशेष महत्व है. मौके पर नसीम अंसारी, नजीबुल्लाह अंसारी, सईद अंसारी, समशुल अंसारी, हलीम अंसारी, दिलावर अंसारी, अनवर अंसारी, हदीस अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
महुआडांड़. ईद उल अजहा महुआडांड में मुसलिम धर्मावलंबियों ने पूरी अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया. महुआडांड स्थित जामा मसजिद में 8:30 बजे इमाम मौलाना मुश्ताक जियाइ , मदीना मसजिद में 8:00 बजे इमाम हाफिज मोहम्मद मुस्तफा व गौशिया मसजिद में 8:30 बजे इमाम हफीज नेक मोहम्मद ने नमाज अता करायी. नमाज खत्म होने के बाद खुदा से मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआ मांगी गयी. एक दूसरे से गले मिल कर ईद उल अजहा की बधाई दी. इसके बाद सभी लोगों ने कब्रिस्तान जाकर फातिहा पढ़ी. त्योहार को लेकर सुबह से ही कुरबानी की तैयारियां को लेकर लोग मसरूफ रहे.
गारू. गारू प्रखंड के सरयू, कोटाम एवं मायापुर में ईद उल अजहा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया. गारू के कोटाम एवं मायापुर के ईदगाह में एवं सरयू स्थित मसजिद में बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की.बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में मुख्य जामा मसजिद में सुबह 8.30 बजे बकरीद की नमाज अदा की गयी.
नमाज अता करने के बाद लोगों ने मसजिद से बहार निकल कर एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी. प्रखंड के कुचिला ईदगाई, छेंचा ईदगाह समेत अन्य ईदगाहों व मसजिदों में लोगों ने बकरीद की नमाज अता की. प्रखंड में मनिका के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने मुसलिम समुदाय के लोगों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें