Advertisement
हर मरीज को बेहतर इलाज मिले : उपायुक्त
उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अचानक सदर अस्पताल पहुंचे. उपायुक्त के अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों में हड़कंप मच गयी. उपायुक्त श्री गुप्ता अस्पताल में गंदगी देख भड़क गये. उन्होंने सख्त लहजे में सिविल सर्जन डॉ राजकुमार बेक एवं अस्पताल […]
उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अचानक सदर अस्पताल पहुंचे. उपायुक्त के अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों में हड़कंप मच गयी. उपायुक्त श्री गुप्ता अस्पताल में गंदगी देख भड़क गये.
उन्होंने सख्त लहजे में सिविल सर्जन डॉ राजकुमार बेक एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसपी सिंह को कहा कि अगर अस्पताल में इतनी गंदगी रहेगी है तो रोगी कैसे ठीक होंगे. उपायुक्त ने अस्पताल में पहुंचने वाले हर मरीज का बेहतर इलाज करने की हिदायत दी और कहा कि अक्सर देखा जाता है कि मामूली बीमारियों में भी रोगियों को अन्यत्र रेफर कर दिया जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. यहां आने वाले मरीजों को हल्के में नहीं लें चिकित्सक. उन्होंने कुपोषण केंद्र का भी निरीक्षण किया और कुपोषित बच्चों को पूरी तरह स्वस्थ कर घर भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
उपायुक्त ने अस्पताल में दवाइयों के स्टॉक का भी निरीक्षण किया. कई दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक नहीं रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की और उन दवाइयों की अविलंब व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
इसके बाद उपायुक्त ने अस्पताल के ऊपरी तले पर बने सभी वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, महिला व पुरुष वार्ड के साथ एक्स-रे व इमरजेंसी वार्डों का बारी बारी से निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश जारी किये. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ हरेनचंद, डॉ एसके सिंह, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ एसपी शर्मा, डॉ नीलमणि आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement