लातेहार : अनुसचिवीय लिपिकों की हड़ताल बुधवार को नौवें दिन भी जारी रही. धरना में अध्यक्ष रामनंदन सिंह एवं सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गत 24 जनवरी को सरकार के साथ हुई वार्ता में 18 में से 10 बिंदुओं पर सहमति बनी है. 31 जनवरी को पुन: सरकार के साथ वार्ता की तिथि निर्धारित की गयी है. लातेहार इकाई द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार के स्तर से संकल्प जारी नहीं किया जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
धरना को मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, दुर्गा राम, विश्वनाथ उरांव, कंचन सिंह, सूरजा कुजूर, जीतेंद्र कुमार, पुष्पा, जय कुमार सिंह, अवधेश सिंह, अलफ्रेड वृजिया, सामुएल वृजिया, सुरेंद्र वृजिया, जीवनलता बहेर, सरोज तेलरा, फूलपति कुमारी, भिखारी राम, देवनाथ उरांव, ललन कुमार, फिरोज खान, कपिलदेव सिंह, भागीरथी राम, गौरीशंकर उरांव, अरुण कुमार, अरुण कुमार गहलौत, सुषमा, सुबोध शुक्ला, विनोद राम, नरेश राम, सच्चिदानंद कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार व सूरजदेव राम ने भी संबोधित किया.