20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई शिकायतें मिली हैं, पूरी हो चुकी योजनाओं की होगी जांच

लातेहार : जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने लातेहार स्थित समाहरणालय में जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिले में नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनपीसीसी) द्वारा कराये गये कार्यों की जांच कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि एनपीसीसी द्वारा जिले में चलायी जा रही […]

लातेहार : जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने लातेहार स्थित समाहरणालय में जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिले में नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनपीसीसी) द्वारा कराये गये कार्यों की जांच कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि एनपीसीसी द्वारा जिले में चलायी जा रही 107 योजनाओं में से 48 योजनाओं को पूर्ण बताया गया है. इनमें से कई योजनाओं की शिकायत मिली है. जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में श्री राय ने बीआरजीएफ, एनपीसीसी, मनरेगा, लघु सिंचाई विभाग योजना, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि विभागों की समीक्षा की.
खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए श्री राय ने कहा कि हर जरूरतमंद को राशन मिले इसका प्रयास होना चाहिए. बहुत लोगों का गलत तरीके से राशन कार्ड बन गया है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर सूची से नाम हटाने का निर्देश श्री राय ने दिया और कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ वीएस दुबे, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रिंस गार्डविल कुजूर, कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा व चंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, डीएसइ एम टूडू, सिविल सर्जन व जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
बैठक के बाद श्री राय ने जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक कर समीक्षा की. बैठक में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने पर बल दिया गया. बैठक में मनिका विधायक हरिकृष्णा सिंह ने महुआडांड़ एवं लातेहार विधायक प्रकाश राम ने चंदवा उप स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था करने की घोषणा की. रेडक्रॉस भवन को लेकर चल रहे विवाद में श्री राय ने सिविल सर्जन एवं भवन विभाग के अभियंताओं को आपस में समन्वय बना कर विवाद का निबटारा करने का निर्देश दिया. जिले में खराब माइक्रोलिफ्टों की जांच 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति द्वारा कराने का निर्णय लिया गया.
जिले के कई गांवों में बिना बिजली जलाये ही बिजली बिल भेजने की शिकायत पर मंत्री श्री राय ने इसकी जांच कराने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, जिप सदस्य आशा देवी, विनोद उरांव, अनिता देवी, महेश सिंह, सरोज देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद, अंचलाधिकारी ललन कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel