13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्ष हो गये पंचायत सचिवालय खुले, आज तक नहीं लगा झाड़ू

चंदवा : वर्ष 2011 से शुरू कामता पंचायत सचिवालय भवन की आज तक साफ-सफाई नहीं हुई. भवन के किसी कक्ष या गलियारे में शायद ही किसी ने झाड़ू तक लगाया होगा. कमरे और बरामदे में गंदगी का अंबार है. यही नहीं भवन के शुरू होने के बाद से अब तक शौचालय की साफ-सफाई तक नहीं […]

चंदवा : वर्ष 2011 से शुरू कामता पंचायत सचिवालय भवन की आज तक साफ-सफाई नहीं हुई. भवन के किसी कक्ष या गलियारे में शायद ही किसी ने झाड़ू तक लगाया होगा. कमरे और बरामदे में गंदगी का अंबार है. यही नहीं भवन के शुरू होने के बाद से अब तक शौचालय की साफ-सफाई तक नहीं हुई है. स्थिति यह है कि भवन में बने शौचालयों का इस्तेमाल अब कोई नहीं करता है. भवन में बैठने वाले जनप्रतिनिधि भी इन समस्याओं से मुंह फेरे हुए हैं.
आलम यह है कि भवन में आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंची. बिजली के अभाव में सचिवालय में स्थापित प्रज्ञा केंद्र भी बंद रहता है. बताते चलें कि कामता गांव निवासी जहीरूद्दीन खान तथा बसीरूद्दीन खान ने सचिवालय निर्माण के लिए भूमि दान में दी थी. गांव में सचिवालय बना तो पंचायत के लोग खुश हुए, लेकिन अब रख रखाव के अभाव में भवन जर्जर हो रहा है. लोगों ने उपायुक्त से सचिवालय को सुविधायुक्त बनाने की मांग की है.
प्रमाणपत्र बनाने के लिए भटकते हैं पंचायत के लोग : कामता पंचायत सचिवालय में बिजली का कनेक्शन अब तक नहीं है. पहले सोलर प्लेट से बिजली की आपूर्ति होती थी, जो कुछ दिनों बाद ही चोरी हो गयी. सचिवालय के लिए एक जेनरेटर है. सूत्रों की मानें तो जेनरेटर का उपयोग मुखिया अपने घर पर करती हैं. भवन में लोगों के लिए लगाये पंखे बेकार साबित हो रही है. बिजली के अभाव में सचिवालय में स्थापित प्रज्ञा केंद्र बंद रहता है. इससे लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानी हो रही है. प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को दूसरे पंचायत जाना पड़ रहा है.
सफाईकर्मी है, पॉकेट से देती हूं पैसे : मुखिया
कामता पंचायत मुखिया सोमरमनी देवी ने कहा कि सचिवालय में बिजली का कनेक्शन नहीं है. जरूरत पड़ने पर जेनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है. जिला प्रशासन से अब तक कनेक्शन के लिए किसी प्रकार का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. मिसरा महली को सफाई कर्मी के रूप में रखा गया है. जिसे वह अपने पैकेट से पैसे देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें