Advertisement
नरसिंहपुर पथरा में निकली नशामुक्ति रैली
शराब, जुआ छोड़ दो, जीवन को नया मोड़ दो, नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार के नारे के साथ सोमवार को चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा में नशामुक्ति रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व पतरिया उत्क्रमित मवि के प्रधानाध्यापक व्यास राम ने किया. इस रैली में चैनपुर उत्तरी के जिप सदस्य विकास चौरसिया […]
शराब, जुआ छोड़ दो, जीवन को नया मोड़ दो, नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार के नारे के साथ सोमवार को चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा में नशामुक्ति रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व पतरिया उत्क्रमित मवि के प्रधानाध्यापक व्यास राम ने किया.
इस रैली में चैनपुर उत्तरी के जिप सदस्य विकास चौरसिया उर्फ संटू चौरसिया सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मौके पर जिप सदस्य श्री चौरसिया ने कहा कि शराब जीवन के लिए कुष्ठ है. इसलिए यह जरूरी है कि नशा के खिलाफ माहौल तैयार किया जाये.
प्रधानध्यापक व्यास राम ने शराबबंदी क्यों? इस पर विस्तार से चर्चा की. नरसिंहपुर पथरा के लिए यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं नशा के खिलाफ सड़क पर उतरी हैं, इसलिए यह अभियान पूरी तरह से सफल होगा.
रैली में पूर्व मुखिया भीष्म प्रसाद ने कहा कि जो पैसे शराब में खर्च हो रहे हैं, वह यदि पढ़ाई में खर्च हो, तो इससे बच्चों की तकदीर बदल जायेगी. मौके पर कृष्णाराम चंद्रवंशी, रविंद्र कुमार चौधरी, पिंटू पासवान, राजू पासवान, जीतेंद्र सोनी, राजू गुप्ता, डोमन राम, जगदीश राम, राधा देवी, शोभा देवी, मालती देवी, सुनिता देवी, प्रमिला देवी, विमली देवी, उषा देवी, रीता देवी, कमला देवी, सना देवी, ललिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement