36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत

चंदवा : मवेशी द्वारा खेत चरने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल जमीरा पंचायत के रक्सी ग्राम निवासी महावीर यादव 45 की मौत इलाज दौरान रिम्स रांची में हो गयी़ महावीर की भैंस ने लोहिसंगना निवासी डहरू मुंडा का खेती चर लिया था. इस बात को लेकर 23 मई को डहरू मुंडा, चैतू […]

चंदवा : मवेशी द्वारा खेत चरने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल जमीरा पंचायत के रक्सी ग्राम निवासी महावीर यादव 45 की मौत इलाज दौरान रिम्स रांची में हो गयी़ महावीर की भैंस ने लोहिसंगना निवासी डहरू मुंडा का खेती चर लिया था. इस बात को लेकर 23 मई को डहरू मुंडा, चैतू मुंडा, भुगल मुंडा व सोमरा मुंडा ने लाठी-डंडे से पीट कर महावीर को अधमरा कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में इलाज के पश्चात उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था़ चंदवा थाना में महावीर के भाई मुनेश्वर यादव ने मामला दर्ज कराया था़ चंदवा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है़

सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम से ग्रामीणों ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मदद की गुहार लगायी, जिस पर बीडीओ ने भरोसा दिलाया है़ महावीर का बेटा बाल सृष्टी उवि में दसवीं का छात्र है़ सोमवार को पैतृक आवास में शव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें