Advertisement
दो टैंकर आमने-सामने भिड़े, चालक की मौत
चंदवा : एनएच 75 स्थित लुकूइयां गांव के समीप तीखे मोड़ पर शनिवार की दोपहर दो टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें एक चालक की मौत हो गयी, जबकि उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टैंकर (इंडियन ऑयल) जेएच01के-6262 लातेहार से रांची की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर से झारखंड […]
चंदवा : एनएच 75 स्थित लुकूइयां गांव के समीप तीखे मोड़ पर शनिवार की दोपहर दो टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें एक चालक की मौत हो गयी, जबकि उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टैंकर (इंडियन ऑयल) जेएच01के-6262 लातेहार से रांची की ओर जा रहा था.
वहीं दूसरी ओर से झारखंड मिल्क फेडरेशन का टैंकर (जेएच01बीके-6379) चंदवा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में लुकूइयां गांव के समीप तीखे मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इससे दूध वाले टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक सुनील सिंह (पचंबा, जपला) तथा उप चालक शिव कुमार चौधरी (चौबे नदी जपला) गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक बुरी तरह गाड़ी में ही फंस गया. अनूप भारती, अनुज साव, राजेंद्र समेत अन्य ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से निकाला.
पुलिस जीप पर ही घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. सीएचसी में चिकित्सक डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने चालक सुनील को मृत घोषित कर दिया. शिव कुमार चौधरी को रिम्स रेफर किया गया है. इधर, इंडियन ऑयल के टैंकर को मामूली क्षति हुई. इसके चालक व उप चालक भाग खड़े हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement