लातेहार : जिले के चंदवा निवासी किस्मती देवी ने औरंगाबाद बिहार निवासी सह उच्च विद्यालय चंदवा के शिक्षक सुरेंद्र सिंह पर बेटे से तीस वर्षों तक काम करा कर मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया है. श्रीमती देवी ने उपायुक्त के जनता दरबार में इस संबंध में एक आवेदन दिया है.
आरोप लगाया कि शिक्षक ने उनके पुत्र रविंद्र कुमार प्रजापति को गोद लेने के बहाने तीस वर्ष तक घर में काम कराया और बाद में किसी प्रकार की कोई मजदूरी नहीं दी. उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.