Advertisement
कल तक की मोहलत
अलौदिया नाला से हटेगा अतिक्रमण चंदवा : उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर प्रखंड के वाटर लाइफ लाइन अलौदिया नाला से अतिक्रमण हटाने व सफाई का कार्य शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह सीओ रवीश राज सिंह, अमीन, राजस्व कर्मी वीरेंद्र टोप्पो, अंचल निरीक्षक मो अलीमुद्दीन समेत अंचल कर्मी अलौदिया नाला पर हुए अतिक्रमण को […]
अलौदिया नाला से हटेगा अतिक्रमण
चंदवा : उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर प्रखंड के वाटर लाइफ लाइन अलौदिया नाला से अतिक्रमण हटाने व सफाई का कार्य शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह सीओ रवीश राज सिंह, अमीन, राजस्व कर्मी वीरेंद्र टोप्पो, अंचल निरीक्षक मो अलीमुद्दीन समेत अंचल कर्मी अलौदिया नाला पर हुए अतिक्रमण को हटाने पुलिस बल के साथ पहुंचे. जेसीबी मशीन से नाले को साफ करने की कवायद शुरू हुई. दीवार तोड़ा जाने लगा.
इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन से स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कही. इस पर सीओ श्री सिंह ने कहा कि नाला की मापी कर पूर्व में ही सभी लोगों को नोटिस दिया गया था, बावजूद अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया. लोगों की मांग पर सीओ श्री सिंह ने शनिवार तक का समय अतिक्रमणकारियों को दिया है.
निर्देश दिया गया है कि शनिवार तक अवैध निर्माण तोड़ लें या खाली करवा लें अन्यथा प्रशासन बल पूर्वक नाले की जमीन खाली करवायेगा. खर्च भी अतिक्रमणकारियों को ही देना होगा.
श्री सिंह ने बताया कि अलौदिया नाला के बाबत कई शिकायत मिली थी. दर्जी मोहल्ला से लेकर जगराहा डैम तक नाले की जद में आने वाले सभी लोगों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द वह अतिक्रमण हटा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement