Advertisement
मनिका में दहेज के सात लाख रुपये लौटाये
मनिका : प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों ने इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी मनिका के बैनर तले दहेज के रूप में लिये गये लगभग सात लाख रुपये लौटाये. समशुद्दीन आंसारी ने एक लाख , मुमताज अंसारी ने 72 हजार, अख्तर अंसारी ने 35 हजार, अलिमुदिन अंसारी ने 50 हजार, मुस्तफा अंसारी ने दो लाख, जसमुदिन अंसारी […]
मनिका : प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों ने इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी मनिका के बैनर तले दहेज के रूप में लिये गये लगभग सात लाख रुपये लौटाये. समशुद्दीन आंसारी ने एक लाख , मुमताज अंसारी ने 72 हजार, अख्तर अंसारी ने 35 हजार, अलिमुदिन अंसारी ने 50 हजार, मुस्तफा अंसारी ने दो लाख, जसमुदिन अंसारी ने 40 हजार, सफीक अंसारी ने एक लाख, अजमेर अंसारी ने 73 हजार रुपये वधु पक्ष को लौटाये. कमेटी ने निर्णय लिया गया कि दहेज लेने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा.
कमेटी के अध्यक्ष कौनेन अंसारी ने कहा कि दहेज के कारण आज कितने घर बरबादी के कगार पर आ गये हैं. लोग अपनी संपत्ति बेचकर बेटियों का विवाह कर रहे हैं. यह उचित नहीं है. मौके पर हाजी सरफुद्दीन अंसारी, जहरूद्दीन अंसारी, जाकीर अंसारी, तनवीर आलम ,कलीम अंसारी, रकीमुद्दीन अंसारी, मो अख्तर अंसारी, हैदर अली, इरफान खान, समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement