Advertisement
पीडीएस को दुरुस्त करने के लिए नियम लागू करेंगे
सिस्टम सही होगा, तभी व्यवस्था ठीक होगी चंदवा : प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने बुधवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों के साथ पीडीएस, पेयजल, जलस्रोत का अतिक्रमण व प्रदूषण पर बातचीत की. कहा कि 15 वर्षों से पीडीएस को सही तरीके […]
सिस्टम सही होगा, तभी व्यवस्था ठीक होगी
चंदवा : प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने बुधवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों के साथ पीडीएस, पेयजल, जलस्रोत का अतिक्रमण व प्रदूषण पर बातचीत की.
कहा कि 15 वर्षों से पीडीएस को सही तरीके से संचालित व नियंत्रित करने के लिए कोई नियम नहीं बना है. अब तक पीडीएस भगवान भरोसे चल रहा है. वे जल्द ही पीडीएस को दुरुस्त करने के लिए नियम लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सिस्टम सही नहीं होगा, तब तक व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती.
चंदवा में पेयजलापूर्ति नहीं होने पर कहा कि यह समस्या पूरे प्रदेश में है. वैसे भी यह पेयजल व स्वच्छता विभाग का मामला है. अलौदिया नाला व जगराहा डैम की सफाई और अतिक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार निर्देश है कि सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी तालाब भी साफ कराये जायें. अतिक्रमण को लेकर नौ मई को उपायुक्त के साथ होनेवाली बैठक में बात करने का आश्वासन दिया. मौके जिलाध्यक्ष लाल अमीत नाथ शाहदेव, राजन तिवारी, लव सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement