लातेहार : सदर थाना पुलिस ने जरजर नाला के समीप सात टन कोयला बरामद किया. प्रभारी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना पर डीएसपी रौशन गुड़िया के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम ने मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया. पुलिस के पहुंचने की सूचना कोयला तस्करों को पूर्व में ही मिल गयी और सभी भागने में सफल रहे.
इसमें शामिल छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें मतिकुर रहमान उर्फ डॉक्टर, अतिकुर रहमान, रियाजुल, बबलू मियां, उभर मियां, खुर्शीद मियां उर्फ बॉबी मियां का नाम शामिल है. पुलिस कोयला जब्त कर थाना ले आयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. उक्त आरोपियों पर गत वर्ष भी कोयला उत्खनन की प्राथमिकी दर्ज हुई थी.