24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह, उमंग, होली के हुड़दंग

होली का त्योहार जिले भर में शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. बालूमाथ :बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत सेरेगाड़ा, मुरपा, मारंगलोईया, झाबर, चेताग, मासियातु, बालू समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी […]

होली का त्योहार जिले भर में शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.
बालूमाथ :बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत सेरेगाड़ा, मुरपा, मारंगलोईया, झाबर, चेताग, मासियातु, बालू समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामों में हर्षोल्लास के साथ होली मनायी गयी.
बालूमाथ टमटमटोला व कृष्णापुरी में युवकों ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर मटका फोड़ा. वहीं बेसिक स्कूल, मुरपा मोड़, टमटमटोला, बड़का बालूमाथ, बाजार टांड़ में डीजे के साउंड पर जमकर थिरके.
महावीर मंदिर में झाल व ढोल की ताल पर जमकर फगुआ गीत गाया गया. सुबह से ही विभिन्न टोलियों में लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. इससे पूर्व बुधवार की रात लगभग तीन बजे मुरपा मोड़ बेसिक स्कूल, टमटमटोला, तेली टोला, झरिवा टोला में होलिका दहन किया गया.
सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं
होली में शहर में कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं. अनियंत्रित वाहन चलाने के कारण शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र, मिशनहाता एवं मेन रोड में कई छोटी मोटी दुर्घटना हुई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.
धूमधाम से मनायी गयी होली
लातेहार. जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का उत्सव होली गुरुवार को धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनायी गयी. होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया. कई जगहों पर कपड़ा फाड़ होली तक खेली गयी. दोपहर के बाद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं. बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बच्चों की टोलियां हाथों में पिचकारी लेकर राहगीरों एवं अन्य लोगों को रंग लगाते देखे गये.
शहर में लगाये गये थे लाउडस्पीकर
होली को लेकर शहर के तकरीबन हर चौक चौराहों में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्रों में होली के गीत बज रहे थे. होली के पारंपरिक गीतों पर युवकों को जम कर झूमते देखा गया.शहर के थाना चौक, बाइपास चौक, नागर चौक, चट्टी मुहल्ला, शहीद चौक, जुबली चौक समेंत बस स्टैंड इलाकों में बड़े बड़े साउंड बाक्स लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें