Advertisement
उग्रवादी सुप्रीमो को मार गिराया
चंदवा. मुठभेड़ में पुिलस को िमली कामयाबी झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा का सरगना विकास उर्फ दीवाली गंझू शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उसके दो साथी भाग निकले. चदंवा (लातेहार) : चंदवा थाना क्षेत्र के सोंस गांव के छबीला टोला में दिन के 11.15 बजे मुठभेड़ हुई. घटनास्थल से पुलिस को राइफल, देसी […]
चंदवा. मुठभेड़ में पुिलस को िमली कामयाबी
झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा का सरगना विकास उर्फ दीवाली गंझू शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उसके दो साथी भाग निकले.
चदंवा (लातेहार) : चंदवा थाना क्षेत्र के सोंस गांव के छबीला टोला में दिन के 11.15 बजे मुठभेड़ हुई. घटनास्थल से पुलिस को राइफल, देसी कट्टा, 40 जीवित गोलियां, मोबाइल व बाइक मिली.
थानेदार व एसएसआइ घायल : एसपी अनूप बिरथरे ने बताया : सूचना मिली थी कि झासंजमुमो के उग्रवादी बुल्हु गांव आये हैं. सूचना पर थानेदार रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में जवान चेतर पंचायत के बुल्हु गांव पहुंचे. एक बाइक पर तीन उग्रवादी सवार थे. पुलिस को देख बाइक छोड़ वे गोली चलाने लगे. एक गोली पुलिस के वाहन में लगी. दोनों ओर से करीब 30 चक्र गोली चली.
करीब 20 मिनट तक मुठभेड़ चली. थानेदार रतन कुमार सिंह व एसआइ विनय कुमार सिंह बचाव में गिरने से घायल हुए हैं.
विकास उर्फ दीवाली गंझू बुल्हु गांव का रहनेवाला था. चंदवा समेत बालूमाथ, लातेहार व लोहरदगा में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. कुलेश्वर सिंह की हत्या के बाद उसने झासंजमुमो की कमान संभाली थी. पुलिस को काफी दिनों से दीवाली की तलाश थी. घटना की प्राथमिकी चंदवा थाना में दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement