Advertisement
खेत में मिली सिरकटी लाश
कुछ लोग घर से बुला कर ले गये थे मनोज को खबर लिखे जाने तक नहीं मिला सिर चंदवा : शनिवार की सुबह सागर लाल अतिथि भवन के पीछे स्थित खेत में युवक का धड़ मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में शव की शिनाख्त गेरूआगड़ा निवासी […]
कुछ लोग घर से बुला कर ले गये थे मनोज को
खबर लिखे जाने तक नहीं मिला सिर
चंदवा : शनिवार की सुबह सागर लाल अतिथि भवन के पीछे स्थित खेत में युवक का धड़ मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में शव की शिनाख्त गेरूआगड़ा निवासी मनोज नायक (27) के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस को मृतक का सिर नहीं मिल सका है. मनोज मजदूरी करता था.
मनोज की पत्नी किरण देवी व भाई छोटू नायक ने बताया कि शुक्रवार की शाम कुछ लोग मनोज को घर से ले गये थे. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं लगा. लाश मिलने की खबर पर वे थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है.
उधर, पुलिस खोजी कुत्तों की मदद से सिर ढूंढने में लगी है. खोजी कुत्ता बार-बार वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक कुआं के पास जाकर रुक जा रहा था. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से कुआं में भी सिर ढूंढा गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस सिर खोजने की कोशिश कर रही थी.
बताते चलें कि जहां धड़ मिला, वहां से कुछ दूरी पर काफी मात्रा में खून पड़ा है. वहीं पास में दारू की बोतल व खाने-पीने की चीजें भी पड़ी थीं. पुलिस का कहना है कि मनोज की हत्या उसके किसी जननेवाले ने ही की होगी. पहले उसे खिलाया-पिलाया गया होगा, जिसके बाद उसकी गला काट कर हत्या कर दी गयी होगी. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी कर रही है. सिर कटी लाश मिलने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement