10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्से में मिली छात्रा की लाश, मंगेतर हिरासत में

लातेहार : शहर के माको मोड़ के पास एक कमरे में बंद बक्से में युवती की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी. कुछ ही देर में वहां लोगों का हुजूम लग गया. शव की शिनाख्त गारु थाना क्षेत्र के सरयू स्थित डबरी गांव निवासी धनु उरांव की बेटी सालमपति कुजूर (22) के रूप […]

लातेहार : शहर के माको मोड़ के पास एक कमरे में बंद बक्से में युवती की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी. कुछ ही देर में वहां लोगों का हुजूम लग गया. शव की शिनाख्त गारु थाना क्षेत्र के सरयू स्थित डबरी गांव निवासी धनु उरांव की बेटी सालमपति कुजूर (22) के रूप में हुई. सालमपति बनवारी साहू महाविद्यालय में बीए की छात्रा थी. वह कमरे में किराये पर रहती थी. हैरत तो यह है कि जिस युवक से सालमपति की शादी होनेवाली थी, उसने मंगलवार को जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. उसका इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है. पुलिस ने उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है, ताकि वह हत्यारे तक पहुंच सके.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक गुप्तेश्वर राम ने इसकी खबर लातेहार थाना को दी. कमरा बाहर से बंद था. जब कमरे का ताला तोड़ा गया, तो दुर्गंध के कारण लोगों का वहां टिकना मुश्किल हो गया. कमरे में सालमपति के वस्त्र बिखरे थे और एक बंद बक्से में उसकी लाश थी. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी. शव को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती की पांच-छह दिन पहले हत्या कर लाश बक्से में बंद कर दी गयी थी.
दस माह पहले किराये पर लिया था कमरा
मकान मालिक गुप्तेश्वर राम ने बताया कि उसने सालमपति को 10 माह पहले कमरा किराया पर दिया था. वह यहां रह कर बनवारी साहू महाविद्यालय में बीए की पढ़ाई करती थी. जब एक सप्ताह पहले वह यहां आये तो कमरे में ताला बंद पाया. मंगलवार भी को फिर जब वह आये उस समय भी ताला बंद था और कमरे से कुछ बदबू आ रही थी. इसके बाद बुधवार को जब वह यहां आये तो भी कमरा बंद था और तेज दुर्गंध आ रही थी. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
युवती की होनेवाली थी शादी
जानकारी के अनुसार, सालमपति की शादी इचाक पंचायत के नेवाई गांव निवासी सहेंद्र उरांव से होने वाली थी. सहेंद्र उससे अक्सर मिलने आता था. एक सप्ताह पहले भी उसे उसके साथ देखा गया था.
सहेंद्र ने भी खाया जहर
मंगलवार को सहेंद्र उरांव ने भी जहर खा लिया. अभी उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस सहेंद्र को अस्पताल में ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने जहर क्यों खाया. क्या उसे सालमपति की मौत की जानकारी थी ? क्या उसने सालमपति की हत्या की?
हत्या का शक
पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि पांच-छह दिन पहले युवती की हत्या की गयी है. युवती की शादी सहेंद्र से होनेवाली थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. आशंका है कि हत्या उसी ने की हो. पुलिस हर एक बिंदु की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें