Advertisement
हॉट मिक्सिंग प्लांट के धुएं से लोग परेशान
लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र के राजहार-मिशनहाता इलाके में हॉट मिक्सिंग प्लांट की चिमनी जहरीला धुआं उगल रही है. इससे आसपास के लोग परेशान हैं. सरयू एक्शन प्लान के तहत लातेहार से कोटाम तक 85 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के लिए चटनाही में हॉट मिक्सिंग […]
लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र के राजहार-मिशनहाता इलाके में हॉट मिक्सिंग प्लांट की चिमनी जहरीला धुआं उगल रही है. इससे आसपास के लोग परेशान हैं. सरयू एक्शन प्लान के तहत लातेहार से कोटाम तक 85 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
सड़क निर्माण के लिए चटनाही में हॉट मिक्सिंग प्लांट लगाया गया है. इस हॉट मिक्सिंग प्लांट से दिन रात धुआं निकलता है. जानकारी के अनुसार, इस प्लांट में पीच तैयार किया जाता है, जिसे ट्रकों में लोड कर निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाता है. लोगों का कहना है कि रिहायशी एवं घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में ऐसा प्लांट लगाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.
मिशनहाता निवासी महेंद्र प्रसाद ने कहा कि पहले यहां शुद्ध हवा मिलती थी, लेकिन अब यहां प्रदूषण बढ़ गया है. सांस लेने में दिक्कत होती है और आंखों में जलन होता है.
अनुमति नहीं ली गयी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन राम ने बताया कि हॉट मिक्सिंग प्लांट लगाने की अनुमति नगर पंचायत से नहीं ली गयी है. अब जब जानकारी मिली है, तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement