Advertisement
सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण
बरवाडीह. बाल समागम के दूसरे दिन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों के बीच कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में बाल समागम के दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. निर्णायक […]
बरवाडीह. बाल समागम के दूसरे दिन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों के बीच कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में बाल समागम के दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया. इसके अलावे एक दर्जन से अधिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के चयन के उपरांत बीआरसी परिसर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 100 मीटर से लेकर 400 मीटर दौड, बाधा दौड़, जलेबी दौड़, गणित दौड़, लंबी कूद समेत अन्य प्रतियोगिता के 78 सफल प्रतिभागियों के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुशिला देवी ने बारी-बारी से पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम में हौरीलौंग विद्यालय के सबसे अधिक प्रतिभागियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया.
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच 11 फरवरी को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ कमलेश कुमार सिंह व संचालन मनोहर यादव ने किया. दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में सीआरपी बीआरपी अशोक कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार रजक, सुमन कुमार, शंशिकांत मंडल, सुशांत कुमार, सत्येंद्र सिंह, शिव शंकर राम, प्रमोद कुमार, नंददेव राम सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement