22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…शहर के कई इलाकों में तार गिरे

17 घंटे बाद बहाल हुई बिजलीप्रतिनिधि, लातेहारजिला मुख्यालय में शुक्रवार की रात करीब 10.45 बजे से गुल हुई बिजली शनिवार की शाम करीब चार बजे आयी. लेकिन 10 मिनट रहने के बाद फिर गुल हो गयी. समाचार लिखे जाने तक शहर में बिजली नहीं थी. जानकारी के अनुसार बाइपास चौक में 11 हजार वोल्ट का […]

17 घंटे बाद बहाल हुई बिजलीप्रतिनिधि, लातेहारजिला मुख्यालय में शुक्रवार की रात करीब 10.45 बजे से गुल हुई बिजली शनिवार की शाम करीब चार बजे आयी. लेकिन 10 मिनट रहने के बाद फिर गुल हो गयी. समाचार लिखे जाने तक शहर में बिजली नहीं थी. जानकारी के अनुसार बाइपास चौक में 11 हजार वोल्ट का तार गिर जाने के कारण सेवा बाधित थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में बाइपास चौक में 11 हजार वोल्ट के तार आपस में सट गये. इस कारण तेज धमाके साथ चिंगारी निकलने लगी. लोगों ने इसकी सूचना फोन पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा को देकर बिजली कटवायी. इस दौरान एक ट्रक करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. ट्रक ज्यों ही बाइपास चौक पर पहंुचा, उसी वक्त तार सटने से चिंगारी निकलने लगी. यह देख कर चालक ट्रक को पीछे की ओर ले गया.नौ घंटे बाद पहुंचे बिजली कर्मीरात में ही सूचना मिल जाने के बावजूद न तो विभाग के अभियंता और न ही कोई कर्मी बाइपास चौक पहुंचे. वाहन चालक खुद ही तारों को हटा कर वाहन गुजार रहे थे. सुबह करीब आठ बजे बिजली मिस्त्री वहां पहुंचे.बानपुर एवं धर्मपुर में भी गिरे तारशुक्रवार की रात बानपुर, डुड़ंगी व धर्मपुर में भी बिजली के तार गिरे. जिसे दुरुस्त करने में बिजली कर्मियों को शनिवार शाम चार बजे तक मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें