8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मेला में 469 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी

स्वास्थ्य मेला में 469 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, मुखिया नरेश लोहरा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ अलीशा टोप्पो, डॉ सुरभि कुमारी व लेखापाल विनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व आदिवासी रीति-रिवाज से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. मेला के दौरान अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. इसमें कुल 469 लोगों का नि:शुल्क उपचार कर मुफ्त दवाइयां दी गयी. इसमें दंत चिकित्सा के 139, मलेरिया जांच 47, टीबी जांच 23, हेमोग्लोबिन जांच 40, ब्लड शुगर जांच 45, होम्योपैथ उपचार के 76, आयुर्वेदिक उपचार के 64, एक्सरे 19, नाक, कान, गला जांच के 47, गर्भवती महिला जांच के 20, टीकाकरण 14, नेत्र जांच 92, बाल स्वास्थ्य 54 के अलावे सामान्य चिकित्सा, पोषण के लिए परामर्श, व्यक्तिगत पर्यावरणीय स्वच्छता, परिवार-नियोजन परामर्श, त्वचा की जांच, एनसीडी, स्किल सेल,आरटीआइ, एसटीआइ आदि के परामर्श संबंधी मरीज शामिल हैं. मेला के दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत के 54 कार्ड बनाये गये. सांसद व विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने स्वास्थ्य विभाग के इस आयोजन की सराहना की. कहा कि दूर-दराज के ग्रामीणों को भी ऐसे कैंप का लाभ मिलेगा. डॉ अशोक कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ सुविधा पहुंचाना था. कई लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया. नि:शुल्क दवा के बाद नेत्र जांच वालों को मुफ्त चश्मा भी दिया जायेगा. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, राजीव रंजन, सरिता देवी, जुरमनी कुमारी, अनु कुमारी, जितेंद्र सिन्हा, मो आबिद, रीना देवी, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार समेत एएनएम, सहिया दीदी समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel