8 बीएआर 1पी कक्षा में बच्चे तो हैं, पर पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं.हाल लेदगाई मध्य विद्यालय काप्रधानाध्यापक विद्यालय कार्य से अक्सर बाहर रहते हैंसहायक शिक्षक अवकाश व दूसरे कार्यों से रहते हैं नदारदप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड के लेदगाई मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी से पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में मात्र दो शिक्षक पद स्थापित हैं. प्रधानाध्यापक अनुज कुमार दुबे विद्यालय कार्य से अक्सर बाहर रहते हैं, वहीं दूसरे सहायक शिक्षक विश्वनाथ राम अवकाश व दूसरे कार्यों से हमेशा विद्यालय से नदारद रहते हैं. शुक्रवार को दिन के 10 बजे अन्य दिनों की तरह विद्यालय तो खुला था, लेकिन प्रधानाध्यापक बच्चों की हाजिरी लेकर कार्यालय कार्य से बाहर चले गये. जबकि सहायक शिक्षक विश्वनाथ राम भी विद्यालय से गायब थे. शिक्षक नहीं रहने पर गांव का बेरोजगार युवक जीतेंद्र यादव बच्चों को पढ़ा रहा था. छात्र रेखा कुमारी, शोभा कुमारी, सुशील यादव, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, चंदन सिंह समेत कई अन्य ने बताया कि शिक्षकों की कमी से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में कई ग्रामसभा के बावजूद एक भी सहयोगी शिक्षक का पदस्थापन नहीं किया गया है. वहीं नये शिक्षकों के पदस्थापन में भी यहां एक भी शिक्षक की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा नहीं की गयी है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे है.
BREAKING NEWS
शिक्षक की कमी से पढ़ाई प्रभावित
8 बीएआर 1पी कक्षा में बच्चे तो हैं, पर पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं.हाल लेदगाई मध्य विद्यालय काप्रधानाध्यापक विद्यालय कार्य से अक्सर बाहर रहते हैंसहायक शिक्षक अवकाश व दूसरे कार्यों से रहते हैं नदारदप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड के लेदगाई मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी से पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement