13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..वृद्ध महिला का गांधी अस्पताल में हुआ इलाज

बीएआर 1पी मिशन स्थित गांधी अस्पताल में इलाजरत वृद्ध महिलाफादर ने लिया वृद्ध महिला की सुधी बरवाडीह. प्रखंड के कैथोलिक आश्रम के मुख्य फादर सीबी ने बडनिया के पास अचेतवस्था में पड़ी वृद्ध महिला (70वर्ष)की सुधि लिया. फादर ने वृद्ध महिला को बढनिया से उठा कर बरवाडीह मिशन अस्पताल में लाकर इलाज करवाया . जानकारी […]

बीएआर 1पी मिशन स्थित गांधी अस्पताल में इलाजरत वृद्ध महिलाफादर ने लिया वृद्ध महिला की सुधी बरवाडीह. प्रखंड के कैथोलिक आश्रम के मुख्य फादर सीबी ने बडनिया के पास अचेतवस्था में पड़ी वृद्ध महिला (70वर्ष)की सुधि लिया. फादर ने वृद्ध महिला को बढनिया से उठा कर बरवाडीह मिशन अस्पताल में लाकर इलाज करवाया . जानकारी के अनुसार बरवाडीह चर्च के फादर सीबी मोरवाई स्थित अपने दूसरे चर्च में जा रहे थे इसी बची बरवाडीह मंडल पथ में बढनिया के पास उसे अचेतवस्था में अत्यंत वृद्ध महिला अकेले दिखाई दिया. महिला काफी अस्वस्थ व भूखी थी जिससे व कुछ भी बताने में पूरी तरह असमर्थ थी. फादर ने उसे मुख्य चर्च में लाकर मिशन का गांधी अस्पताल में उसकी इलाज करवाया. मिशन के महिला सहयोगियों की मदद से उसका इलाज व स्नान कराने के बाद कपड़ा बदलते हुए खाना भी खिलाया गया. फादर के प्रयास से वृद्ध महिला पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी है और वह अपना घर बोकारो (चास झारखंड )मदुनिया गांव बता रही है. उसने अपने पति का नाम स्व. खेरा महतो व अपने पुत्र नाम जानकी व पुत्री का नाम शारदा बता रही है. फादर ने वृद्ध महिला का पूरी तरह से देखभाल करने के बाद इसकी सूचना थाना को भी दी है लेकिन अब तक उसके परिजनों ने उसकी सुधि नहीं ली है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें