लातेहार : अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के बावजूद यात्री किराया में कोई कमी नहीं की गयी है. इसे लेकर श्रवण पासवान समेत कई अन्य लोगों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर निर्धारित यात्री किराया का जनहित में प्रकाशन कराने की मांग की है. किराया चार्ट को बस, जीप एवं टेंपो में चिपकाने का भी आग्रह किया गया है.
ताकि यात्रियों से अधिक किराया नहीं वसूला जा सके . मांग करनेवालों में एसके पांडेय, विनोद कुमार, चंदन कुमार, संजीत कुमार, अर्जुन राम, अजीत कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, प्रकाश साव, मनोज राम, प्रभु उरांव, किरण कुमार चंद्रवंशी, महिमा पांडेय, अतुल कुमार आदि शामिल हैं.