Advertisement
शांतिपूर्ण रही पहले दिन की परीक्षा
लातेहार : जैक द्वारा ली जा रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पहले दिन जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हुई. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक खगेंद्र कुमार ने शहर के बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को कई निर्देश […]
लातेहार : जैक द्वारा ली जा रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पहले दिन जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हुई. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक खगेंद्र कुमार ने शहर के बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
उन्होंने केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को कई निर्देश दिये. छात्रों को भी नकल नहीं करने की चेतावनी दी. कहा कि नकल करते पकड़े जाने पर प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा को लेकर शहर में चहल-पहल थी. सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ थी. मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 20 एवं जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. लातेहार शहर में बालक उवि, बालिका उवि और गांधी इंटर कॉलेज को मैट्रिक व इंटर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी लारेंस बा ने भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement