22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा में लेवी लेने आये दो उग्रवादी गिरफ्तार

चंदवा (लातेहार) : चंदवा पुलिस ने बुधवार की रात करीब 11.45 बजे सिकनी-केंदुवाही पथ पर निर्माणाधीन औरंगा नदी पुल के पास से लेवी मांगने पहुंचे दो सशस्त्र उग्रवादियों को धर-दबोचा. झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (लोहा सिंह गुट) के संदीप खेरवार घाघरा (गुमला) व संजय नायक सोंस (चंदवा) पकड़े गये. अभय जी उर्फ किशोर नायक […]

चंदवा (लातेहार) : चंदवा पुलिस ने बुधवार की रात करीब 11.45 बजे सिकनी-केंदुवाही पथ पर निर्माणाधीन औरंगा नदी पुल के पास से लेवी मांगने पहुंचे दो सशस्त्र उग्रवादियों को धर-दबोचा.
झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (लोहा सिंह गुट) के संदीप खेरवार घाघरा (गुमला) व संजय नायक सोंस (चंदवा) पकड़े गये. अभय जी उर्फ किशोर नायक व राजू नायक सोंस (चंदवा) भागने में सफल रहे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बना कर छापामारी की एसडीपीओ रौशन गुड़िया व थानेदार उपेंद्र मंडल ने बताया कि सूचना पर पुलिस वहां घात लगा कर बैठी थी. चार उग्रवादी पुल के पास पैदल पहुंचे.
थानेदार मंडल ने संदीप खेरवार को धर-दबोचा. एसडीपीओ श्री गुड़िया ने संजय नायक को दौड़ा कर पकड़ा. तलाशी में उनके पास से देसी एके-47 व कारबाइन बरामद किया गया है. 770 रुपये नकद, दो मोबाइल सेट, कारतूस व चाबी का गुच्छा भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें