* न कोई अधिकारी पहुंचे, न ही किसी नेता ने आने की जहमत उठायी. कुछ युवकों व बच्चों ने किया माल्यार्पण, श्रद्धांजलि दी.
लातेहार : 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे देश में मनाया गया. मगर जिला मुख्यालय स्थित शहीदों की स्मृति में बनाये गये कारगिल पार्क व यहां स्थापित शहीद स्मारक की किसी ने सुधि नहीं ली. न तो जिला प्रशासन व न ही पुलिस प्रशासन के कोई अधिकारी यहां पहुंचे.
जब देर शाम तक कोई अधिकारी, राजनीतिक दल के नेता या स्वयंसेवी संगठनों के लोग यहां नहीं पहुंचे, तो स्थानीय युवकों एवं बच्चों ने शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मालूम हो कि कारगिल पार्क नगर पंचायत के अधीन है. यह थाना चौक के समीप श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के पास स्थित है. वैसे भी कारगिल पार्क व यहां स्थापित शहीद स्मारक पूरे वर्ष उपेक्षित रहता है. सिर्फ स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के दिन यहां पुष्पांजलि की जाती है.