चंदवा : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के दस्ते ने मनिका थाना क्षेत्र के जिंगुर में बिशुन उरांव की हत्या में शामिल दो आरोपियों को मंगलवार की रात पकड़ा. इनमें किरण उरांव (डुड़ंगी, परसही, लातेहार) व शोभा उरांव डड़ेया (चंदवा) शामिल हैं. जबकि सरयू बैठा भागने में सफल रहा.
इसके बाद संगठन द्वारा बुधवार को चंदवा, लातेहार व बालूमाथ की सीमा पर घनघोर जंगल में जन अदालत लगायी गयी. जन अदालत में किरण उरांव व शोभा उरांव ने अपना जुर्म स्वीकार किया. उपस्थित निर्णायक मंडली व वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को 50-50 लाठी मारने की सजा सुनायी.
पिटाई के बाद उक्त दोनों ने भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही. फरार सरयू बैठा को संगठन के समक्ष हाजिर करने का संकल्प लिया. तीनों पर 19 जुलाई को जिंगुर, मनिका निवासी बिशुन उरांव पर ओझा–गुणी का आरोप लगा कर टांगी से काट कर उसकी हत्या करने का आरोप है.