चंदवा. जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे शंभु उर्फ विजय व उसके परिजन अब टूट चुके हैं. दुकान मालिक हेमचंद अग्रवाल के हाथ खड़ा कर लेने के बाद परिजन सांसत में है. शंभु ने सांसद सुनील कुमार, विधायक प्रकाश राम व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. पांच अक्तूबर 2014 की शाम शंभु उर्फ विजय को अपराधियों ने लातेहार स्टेशन रोड में नवरंग चौक के समीप गोली मार दी थी. तकादा के रुपये भी छीन लिये थे. आरंभिक दौर में दुकान मालिक ने मदद की. अब पैसे की कमी से इलाज पर आफत आ गयी है. परिवार वाले टूट चुके हैं. गोली लगने से शंभु के दोनों पैर नाकाम हो गये हैं. वह चल-फिर नहीं सकता. विजय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली, जिला पुलिस प्रशासन, श्रमायुक्त व जिला कल्याण पदाधिकारी से भी गुहार लगा चुका है, पर स्थिति यथावत है. अब परिजनों की निगाहें सांसद व विधायक पर जमी है. शंभु के तीन छोटे बच्चे हैं. चिकित्सकों की मानें तो बेहतर इलाज एम्स दिल्ली में संभव है.
शंभु ने लगायी मदद की गुहार
चंदवा. जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे शंभु उर्फ विजय व उसके परिजन अब टूट चुके हैं. दुकान मालिक हेमचंद अग्रवाल के हाथ खड़ा कर लेने के बाद परिजन सांसत में है. शंभु ने सांसद सुनील कुमार, विधायक प्रकाश राम व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. पांच अक्तूबर 2014 की शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement