बरवाडीह : प्रखंड के 150 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना आवंटन के अभाव में बंद होने के कगार पर है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में 75 अभियान व 75 औपचारिक विद्यालय हैं. सभी विद्यालयों में बच्चों को दोपहर का भोजन नियमित रूप से देने का आदेश है, लेकिन आवंटन नहीं मिल रहा है. इस संबंध में शिक्षकों ने प्रख्ंाड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहेंद्र चौधरी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दिये गये हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा है कि विद्यालयों में मई 2014 तक आवंटन प्राप्त था. उसके बाद आवंटन नहीं मिलने के कारण शिक्षक दुकानदारों से उधार लेकर योजना संचालित कर रहे थे. लेकिन अब दुकानदार उधार देने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं. शिक्षकों ने इस योजना में आवंटित राशि की मांग 15 दिसंबर तक की है. 15 दिसंबर तक राशि नहीं मिलने पर 16 दिसंबर से योजना बंद कर देने की बात कही है. उधर, मानदेय नहीं मिलने से रसोइया व सहायक रसोइया में विभाग के प्रति रोष है. आवेदन में मुर्गीडीह विद्यालय के प्रमोद कुमार, हौरीलौंग के नंददेव राम, लुहूर के सुरेश राम, गणेशपुर के पापीन कुजूर, खुरा की मीना कुमारी, गाड़ी के रामसुंदर राम, हेहेगडा के राजदेव सिंह, छिपादोहर के कामेश्वर पासवान समेत कई शिक्षकों के हस्ताक्षर हैं.
BREAKING NEWS
आवंटन नहीं, तो 16 से मिड डे मील बंद करेंगे
बरवाडीह : प्रखंड के 150 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना आवंटन के अभाव में बंद होने के कगार पर है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में 75 अभियान व 75 औपचारिक विद्यालय हैं. सभी विद्यालयों में बच्चों को दोपहर का भोजन नियमित रूप से देने का आदेश है, लेकिन आवंटन नहीं मिल रहा है. इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement