074 लातेहार विस के चंदवा प्रखंड में कुल 66 फीसदी मतदान हुआचंदवा. झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान में 074 लातेहार विस अंतर्गत चंदवा प्रखंड में इस बार 66 फीसदी मतदान हुआ. जो अब तक का रिकार्ड है. इसमें प्रखंड के 187 प्रावि सुरली बूथ में 382 वोटर में सर्वाधिक 312 वोटरों ने वोट डाले. यह कुल मतदान का 81.68 फीसदी है. वहीं प्रखंड के 208 अभियान विद्यालय महुआटांड़ में 344 वोटर में महज 138 लोगों ने ही मतदान किया. जो सबसे कम 40.12 फीसदी मतदान किया गया. पूर्व के 2009 में संपन्न विस चुनाव में काफी कम मतदान हुआ था. नक्सलियों के वोट बहिष्कार के कारण पूर्व में मतदाताओं पर दबाव था, जो इस बार नहीं दिखा. वैसे चंदवा प्रखंड के 188 प्रावि डड़ैया बूथ में 76.67 फीसदी, 194 मवि सासंग पूर्वी में 71.27, 195 मवि सासंग प. में 70, 193 प्रावि सिकनी में 72.29, 203 उमवि सेरक पू. में 73.84, 217 प्रावि हिसरी में 76.97, 231 प्रावि चतरो में 70.39, उमवि अलौदिया प. में 70. 03, 220 प्रावि चंदवा में 74.49, 221 आंगनबाड़ी केंद्र तिलैयाटांड़ में 72.60, 222 आंगनबाड़ी केंद्र डैमटोली में 71.55, 226 प्रावि बोदा में 71.90, 229 उमवि हक्का में 70.10, 236 मवि लोहरसी में 72.51, 237 प्रावि गनियारी में 70.29, 239 मवि माल्हन प. में 71.88, 243 प्रावि बेलगड़ा में 72.36 तथा 245 प्रावि दुधीमाटी बूथ में 73.43 फीसदी मतदान किया गया. इस बार नक्सलियों का बहिष्कार बेअसर रहा. उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का असर दिखा. लोग मतदान के प्रति सजग दिखे.
सुरली में सर्वाधिक 81.68 व महुआटांड़ में 40.12 फीसदी मतदान
074 लातेहार विस के चंदवा प्रखंड में कुल 66 फीसदी मतदान हुआचंदवा. झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान में 074 लातेहार विस अंतर्गत चंदवा प्रखंड में इस बार 66 फीसदी मतदान हुआ. जो अब तक का रिकार्ड है. इसमें प्रखंड के 187 प्रावि सुरली बूथ में 382 वोटर में सर्वाधिक 312 वोटरों ने वोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement