12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलवामा शहीदों की स्मृति में कैंडल मार्च

लातेहार : युवा कांग्रेस के तत्वावधान में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की स्मृति में 14 फरवरी की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. इस मौके पर युवा कांग्रेसियों ने थाना चौक के पास स्थित कारगिल पार्क में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और कैंडल जलाये. मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब आलम ने […]

लातेहार : युवा कांग्रेस के तत्वावधान में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की स्मृति में 14 फरवरी की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. इस मौके पर युवा कांग्रेसियों ने थाना चौक के पास स्थित कारगिल पार्क में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और कैंडल जलाये. मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि सभी शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि या उनके परिवार वालों को न्याय तभी मिलेगा जब केंद्र सरकार इस हमले की जांच कर दोषियों को सजा देगी.

मौके पर लातेहार विधानसभा अध्यक्ष साजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, विधानसभा उपाध्यक्ष टिंकु बाबू, अरमान, असलम खान, राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कुमार सूरज, रंजन, रणधीर प्रजापति, तोशिबनंद पाठक, धीरज व संतोष कुमार समेत कई युवा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

बरवाडीह. प्रखंड युवा कांग्रेस के तत्वावधान में पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में शुक्रवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. युवा कांग्रेस मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च कांग्रेस कार्यालय प्रारंभ हो कर नगर भ्रमण करते हुए अांबेडकर चौक पहुंचा. अांबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाया गया.

मौके पर जिला समन्वयक रिकी गुप्ता, कुमार प्रभाकर, संजीव सिंह ,नितिन अग्रवाल, प्रखंड अध्यक्ष शशि सिंह, प्रिंस अग्रवाल, मुन्ना खान, पीकू मिश्र, रिशु मिश्र, संजीव श्रीवास्तव, गौतम कुमार व गुलज़ार खान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel