लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में रुपये की लेनदेन को लेकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पोचरा ग्राम निवासी हरेंद्र बैठा तथा सोनू कुमार ने अलग अलग आवेदन दिया है.
हरेंद्र बैठा ने कहा है कि सोनू कुमार ने उनकी पत्नी सरोज देवी का हाथ पकड़ लिया था. इधर, सोनू कुमार ने आवेदन में कहा है कि उसके पिताजी हरेंद्र बैठा के घर में बैठे थे. जब मां मेरे पिताजी को बुलाने हरेंद्र बैठा के घर गयी तो सरोज देवी व हरेंद्र बैठा ने पैसा की लेनदेन को लेकर उनके साथ मारपीट करने लगे. श्री गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.