40 से 50 छात्रों से कॉलेजकी पढ़ाई शुरू हुई थी
Advertisement
आनेवाली पीढ़ी शिक्षित हो, इसके लिए दान की जमीन
40 से 50 छात्रों से कॉलेजकी पढ़ाई शुरू हुई थी वर्तमान में 450 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए 19 शिक्षक कार्यरत हैं बरवाडीह :आनेवाली पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा मिले और वे शिक्षित हो. यह सोच कॉलेज खोलने के लिए लोगों ने सात एकड़ जमीन दान में कर दी. बरवाडीह में संचालित राजा मेदिनीराय […]
वर्तमान में 450 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए 19 शिक्षक कार्यरत हैं
बरवाडीह :आनेवाली पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा मिले और वे शिक्षित हो. यह सोच कॉलेज खोलने के लिए लोगों ने सात एकड़ जमीन दान में कर दी. बरवाडीह में संचालित राजा मेदिनीराय इंटर कॉलेज खोलने के लिए तीन परिवार के छह लोगों ने अपनी जमीन दान में दी.
लुहूर निवासी ज्ञानी सिंह, मुर्गीडीह निवासी जुगेश्वर परहिया व बरवाडीह के राम कृत सिंह, शिव दयाल सिंह, गणेश सिंह व चंद्रमा सिंह (चारों एक परिवार) ने सात एकड़ जमीन कॉलेज के नाम से दी. ज्ञानी सिंह ने 2.45 एकड़, जुगेश्वर परहिया ने 1.75 एकड़ व रामकृत सिंह के परिवार ने 2.80 एकड़ जमीन दी है.
जमीन दाता ज्ञानी सिंह ने बताया कि शुरू में कॉलेज खोलने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. कॉलेज के नाम को लेकर काफी विवाद हो रहा था. लेकिन हमारे यहां चेरो राजवंश के मेदिनीराय जो पलामू किले के राजा थे. अंत में उन्हीं महान विभूति के नाम पर कॉलेज का नाम रखा गया. शुरुआती दिनों में आसपास के शिक्षित लोग ही छात्रों को पढ़ाने की शुरुआत की थी. 40 से 50 छात्रों से कॉलेज की पढ़ाई शुरू हुई थी. वर्तमान में 450 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए 19 शिक्षक कार्यरत हैं. कॉलेज को पूरी मान्यता सरकार से नहीं मिली है. अनुदान पर कॉलेज का संचालन हो रहा है.
कॉलेज की पढ़ाई पहले दो कमरों में होती थी. आज 12 कमरे कॉलेज के अपने है. कॉलेज की अपनी पुस्तकालय और खेल मैदान भी है. 1983 में कॉलेज की स्थापना हुई थी, लेकिन जमीन देने की प्रक्रिया 1981 में पूरी कर ली गयी थी. कॉलेज की स्थापना में पूर्व मंत्री स्व यमुना सिंह का काफी अहम योगदान रहा था. प्रखंड में कॉलेज नहीं रहने से प्रखंड के छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी होती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement