28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु का दर्जा भगवान से ऊपर है

लातेहार : गुरु पूर्णिमा पर शहर के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पाजंलि कर किया. मौके पर प्राचार्य ने गुरु की महि‘मा बताते हुए कहा कि जैसे सूर्य के ताप से तपती भूमि को वर्षा […]

लातेहार : गुरु पूर्णिमा पर शहर के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पाजंलि कर किया. मौके पर प्राचार्य ने गुरु की महि‘मा बताते हुए कहा कि जैसे सूर्य के ताप से तपती भूमि को वर्षा से शीतलता तथा फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है वैसे ही गुरु चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान,शांति,भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है.

मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है. गुरु ही हमें भगवान से साक्षात्कार कराते हैं, इसलिए गुरु का दरजा भगवान से ऊपर आता है. आचार्य बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस पर मनाया जाता है.

कार्यक्रम में संगीत आचार्य रविकांत पाठक के सानिध्य में विद्यालय की छात्राओं ने संगीत के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया. मौक पर विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल के सभी आचार्यों के अलावा सेवक व सेविकाओं को वस्त्र भेंट किया. कार्यक्रम का संयोजन आचार्य फूलचंद ने किया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद, आचार्य सुरेश ठाकुर, रीना कुमारी समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें