अनुपस्थित आरइओ के कार्यपालक अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
Advertisement
बरसात के पूर्व सड़क निर्माण पूरा करें: डीसी
अनुपस्थित आरइओ के कार्यपालक अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण 24 घंटे में नयी सड़क के निर्माण को लेकर सौंपे प्रस्ताव लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में पथ निर्माण एजेंसी कार्यालयों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं एनपीसीसी समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. […]
24 घंटे में नयी सड़क के निर्माण को लेकर सौंपे प्रस्ताव
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में पथ निर्माण एजेंसी कार्यालयों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं एनपीसीसी समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. विभागवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने बरसात से पूर्व सभी पथ निर्माण कार्यों को पूरा करा लेने का निर्देश दिया.
उन्होंने विभागावार कार्यपालक अभियंताओं से 24 घंटे में नये सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव की सौंपने का निर्देश दिया. पेट्रोल पंप से रिचुघुटा तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में एनपीसीसी के सहायक अभियंता ने बताया कि जिले में 448 किलो मीटर तक सड़क निर्माण कार्य करवाना था जिसमें अब तक 394 किलो मीटर तक सड़क का निर्माण करवाया जा चुका है.
जबकि 35 किलोमीटर वन विभाग द्वारा आपत्ति किए जाने के कारण नहीं बनाया जा सका. मौके पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार समेत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक व कनीय अभियंता उपस्थित थे. सड़क निर्माण कार्य को गति देने को लेकर आयोजित बेठक में अनुपस्थित रहने वाले आरइओ कार्यपालक अभियंता से उपायुक्त श्री कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement