उपायुक्त सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने पर पदाधिकारियों व कर्मियों को दी बधाई
महुआडांड़/गारू : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद गुरुवार को उपायुक्त राजीव कुमार गारू व महुआडांड़ प्रखंड पहुंच आंगनबाड़ी सेविका, पीडीएस डीलर, बीएलओ समेत चुनाव महापर्व में सहभागी बनने वाले सभी लोगों को शांतिपूर्ण मतदान करवाने पर हार्दिक बधाई दी. उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह से आप सभी पदाधिकारी व कर्मी लोकसभा चुनाव के महापर्व में अपने दायित्वों को निभाया. इससे चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
उन्होंने कहा कि गारू व महुआडांड़ में चुनाव का कार्य करना काफी कठिन था. उन्होंने सभी सरकारी कर्मियों से जिले के विकास में भी अपना महत्पूर्ण योगदान देने की बात कही, ताकि जिला विकास में अंतिम शिखर तक पहुंच सकें. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, एसडीओ सुधीर कुमार दास, बीडीओ महेंद्र रविदास, महुआडांड़ बीडीओ प्रीति किस्कू ने भी लोकसभा चुनाव की सफलता पर कर्मियों को बधाई दी. मौके पर सीओ जुल्फीकार अंसारी समेत बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, पीडीएस डीलर समेत अन्य कर्मीमौजूद थे.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं को किया सम्मानित
लोकसभा चुनाव के तहत मतदान की सफलता के बाद चुनाव कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डेन, शिक्षिका व बच्चियों को उपायुक्त राजीव कुमार ने सम्मानित किया व चुनाव कार्य में सहयोग करने पर साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करें कि सम्मान लेने आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़े, बल्कि आपको सम्मान देने के लिए लोग खुद चल कर आये.