चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर पलामू आयुक्त व डीसी पहुंचे बरवाडीह
Advertisement
विधि-व्यवस्था में नहीं हो चूक
चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर पलामू आयुक्त व डीसी पहुंचे बरवाडीह बरवाडीह : लोकसभा चुनाव में विधि-व्यवस्था बनाने को लेकर पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने बरवाडीह प्रखंड में बने बूथ और कलस्टर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने कहा कि 29 अप्रैल […]
बरवाडीह : लोकसभा चुनाव में विधि-व्यवस्था बनाने को लेकर पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने बरवाडीह प्रखंड में बने बूथ और कलस्टर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने कहा कि 29 अप्रैल को होनेवाले चुनाव के लिए विधि-व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो़बूथों और कलस्टरों पर निर्वाचन आयोग द्वारा मानक नियम के तहत सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार को दिया.
इस दौरान उन्होंने कन्या मध्य विद्यालय बरवाडीह,मध्य विद्यालय केचकी तथा प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह में बने कलस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने कलस्टर में बिजली,पानी,शौचालय समेत अन्य सुविधा की जानकारी ली तथा सभी बूथों एवं कलस्टरों पर सारी सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया़ प्लस टू उच्च विद्यालय में रंगरोगन नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी और विद्यालय में रंगरोगन कराने कानिर्देश दिया़जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी़. उन्होंने बीडीओ दिनेश कुमार को बूथों एवं कलस्टर को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया़ मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ नीत निखिल सोरेन, रंजीत अग्रवाल, आशीष पांडेय, बूथों के बीएल, विद्यालय के हेडमास्टर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement