बालूमाथ : बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ सुरजीत साहा एवं कंपाउंडर पवन कुमार पर बालूमाथ थाना में मरीज चंद्रीका यादव का पैर खराब करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मरीज के पिता गनु यादव ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर कहा है कि दो माह पूर्व मेरा पुत्र मोटरसाइकिल से गिर गया था.
इलाज कराने बालूमाथ अस्पताल पहुंचा जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ सुरजीत साहा व कंपाउंडर पवन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद अपने निजी आदर्श क्लिनिक मुरपा मोड़ ले गये और इलाज करने के बाद दो किस्त में 16000 रुपया ले लिया और दो महीने बाद बुलाया. इस बीच मेरा पुत्र के पैर की तकलीफ बढ़ गयी.
इलाज रांची ले जा कर कराया जहां के चिकित्सकों ने बताया कि गलत इलाज के कारण इसका पैर खराब हो गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदन के आलोक में बालूमाथ थाना कांड संख्या 34/19 धारा 269,270,337,338, भदावि के तहत मामला दर्ज कर लिया है.