हेरहंज (लातेहार) : हेरहंज थाना परिसर स्थित सीआरपीएफ ई/11 बटालियन के जवान बीरेंद्र कुमार रावत (44) ने बुधवार को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. जवान यूपी के अलीगढ़ का रहनेवाला था. सूत्रों के अनुसार बीरेंद्र पिछले दो वर्ष से घरेलू विवाद में उलझा हुआ था. वह इससे मानसिक तनाव में रहता था. उसका इलाज भी जारी था. वह नियमित दवा लेता था. घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि उसे इलाज के लिए लातेहार हेड क्वार्टर भेजने की तैयारी थी. घटना के वक्त उसके रूम में कोई नहीं था. मौका मिलते जवान ने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली. गोली सिर पर लगी है.
फायरिंग की आवाज सुनते थाना और कैंप परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. लोग तत्काल आवाज की दिशा में भागे. उसके बेडरूम में जाकर देखा, तो वह खून से लथपथ था. सहायक कमांडेंट विकास कुमार के नेतृत्व में उसे तत्काल सीएचसी बालूमाथ ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. वह 1996 बैच का जवान था. मृतक की एक बच्ची व एक लड़का है. घटना के बाद थाना व कैंप परिसर में सन्नाटा पसरा है.