लातेहार : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के समक्ष सड़क जाम किया. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर माको डाक बंगला में बनाये गये अस्थायी जेल में रखा गया. कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो के केंद्रीय सदस्य अरुण कुमार दुबे व दीपू कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय सदस्य लक्ष्मण यादव, जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव व उपाध्यक्ष रंजीत यादव, सीपीआइएम के पूर्व जिला सचिव अयूब खान व झारखंड विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमसुल होदा आदि कर रहे थे.
मौके पर मनिका के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, झाविमो की नीलम देवी एवं राजद के विजय राम, राजद प्रदेश सदस्य लक्ष्मण यादव, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष प्रमेश्वर गंझु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस दौरान सड़क पर ही सभा का आयोजन किया गया.
राजद केंद्रीय सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि सरकार इस कानून को पारित कर गरीब व आदिवासी की जमीन लूट कर कॉरपोरेट घरानों को देना चाहती है. झामुमो की दीपू सिन्हा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में किये गये इस संशोधन द्वारा रघुवर दास सरकार ने राज्य के किसानों और रैयतों पर बड़ा हमला बोला है. झाविमो जिलाध्यक्ष शमसुल होदा ने कहा कि जन विरोधी रघुवर सरकार को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है. यह सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को झारखंडियों की जमीन देने को बेचैन है.
लातेहार के सीपीआइएम के पूर्व जिला सचिव अयूब खान ने कहा कि आज देशी-विदेशी कॉरपोरेट घराने और भारत के शासक वर्ग का गठजोड़ गरीबों को उनकी जमीन से बेदखल कर यहां की रत्नगर्भा धरती के अंदर पड़ी खनिज संपदा को हड़पना चाहता है. कांग्रेस के पंकज तिवारी ने कहा कि हमारे पूर्वज यहां के जंगल को तुंबा में पानी लेकर और जंगल को साफ करके खेती लायक जमीन बनाये हैं, हम अपनी जान देकर भी इसकी रक्षा करेंगे और इसे लुटने नहीं देंगे. मौके पर झामुमो के मानिक गंझु, गोपाल सिंह, मोहन भुईयां, अशोक पांडेय, परमेश्वर सिंह, मोहम्मद वारिस, झामुमो नगर अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद रिंकू अंसारी, मोहम्मद सद्दाम, अंसारी ममता सिंह, शांति कुजूर, सुनैना कुमारी, राजेश राम, कुंज बिहारी सिंह, हरेंद्र भुईयां, कौशल राम, नंद किशोर सिंह, परमेश्वर गंझू, अजय अग्रवाल, गोपाल प्रसाद, शिव शंकर राम, मो अरशद अंसारी, मो हाशिम, हरिनाम सिंह, राजदेव सिंह,
निर्मला उरांव, सुकु उरंव, सीपीआइएम के निरंजन ठाकुर, प्रदीप कुमार शर्मा, झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शंभु प्रसाद, अहद खान, मदन यादव, नागेश्वर यादव, राजेश उरांव, संजय उरांव, देवेंद्र राम,महेंद्र राम, सुनील प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल के दरोगी यादव, रंजीत यादव, हरिशंकर यादव, चिनगी यादव, कमलेश यादव ,मनोज पासवान, रविंद्र प्रसाद, कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, अख्तर अंसारी, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, युवा कांग्रेस लातेहार के विधानसभा अध्यक्ष साजन कुमार, महेंद्र प्रसाद, अरशद अंसारी, शंभू यादव, रामदेव उरांव, उपेंद्र पासवान, बीरबल राम, रामप्रवेश राम, नागेंदर उरांव समेत महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
150 लोगों को लिया गया हिरासत में
प्रदर्शन के दौरान लातेहार पुलिस ने 150 लोगों को हिरासत में लिया. उन्हें जाम स्थल से माको डाक बंगला में बनाये गये अस्थायी जेल में रखा गया. शाम में पांच बजे के बाद उन्हें रिहा किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की स्वास्थ्य जांच भी की गयी.