लातेहार : लातेहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुए वज्रपात से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के निंदिर ग्राम निवासी कमलेश कुमार सिंह (18) व उसका चचेरा भाई विशाल कुमार सिंह (19) दोनों बरवाडीह जाने के लिए गोमो-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज बारिश एवं बिजली चमकने लगी. प्लेटफार्म पर स्थित जामुन के पेड़ के नीचे दोनों छिपने का प्रयास करने लगे,
तभी वज्रपात की चपेट में वे आ गये. विशाल कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कमलेश घायल हो गया. छानबीन में पता चला कि विशाल के पिता अशोक सिंह रेलवे में गार्ड हैं और बरवाडीह में कार्यरत हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि कमलेश को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है.