चार घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से चली सैकड़ों राउंड गोली
Advertisement
कुजरूम के जंगल में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़
चार घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से चली सैकड़ों राउंड गोली गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुजरूम के घने जंगल में पुलिस एवं नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते के बीच चार घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलायी गयी. […]
गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुजरूम के घने जंगल में पुलिस एवं नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते के बीच चार घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलायी गयी. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ा पहाड़ से लगे कुजरूम में एक सप्ताह से माओवादियों के दस्ते का जमवाड़ा है. इस पर एसपी श्री आनंद के निर्देश पर कोबरा, सीआरपीएफ एवं जिला बल पुलिस ने रविवार की सुबह कुजरूम के आसपास माओवादियों के विरूद्ध अभियान चलाया .अभियान के दौरान करीब सात बजे कुजरूम के पश्चिमी स्थित टोंगरी नुमा पहाड़ से माओवादियों के सशस्त्र दस्ते ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
दोनों से चार घंटे तक सैकड़ों राउंड गोलियां चली. इस दौरान माओवादियों ने दो लैंड माइंस का भी विस्फोट किया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठा कर पुलिस घेरे से निकल भागे.
लातेहार एसपी ने कहा कि पुलिस टीम सुरक्षित है एवं किसी के हताहत होने की सूचना है. पुलिस क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है. बारेसाढ़ से 20 किमी दूर घने जंगलों के बीच एवं बूढ़ा पहाड़ से लगा हुआ एरिया है कुजरूम. कुजरूम एवं लाटू के अलावा बूढ़ा पहाड़ का इलाका पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत है इसके आस-पास घनघोर जंगल व पहाड़ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement