7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय स्थापित कर कार्य करें

लातेहार : समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त राजीव कुमार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि यदि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की परेशानी या अड़चन […]

लातेहार : समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त राजीव कुमार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि यदि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की परेशानी या अड़चन आ रही हो, तो उसे संवाद स्थापित कर निष्पादित करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब नहीं हो. संवादहीनता विकास में बाधक है. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत,आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैलप्रभा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू, जिला कृषि पदाधिकारी मार्सल खलखो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सबन गुड़िया समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

सीएस को लगायी फटकार
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित हो रही योजनाओं की धीमी गति को देख कर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और सीएस को फटकार लगायी. उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने का निर्देश सीएस को दिया. इस दौरान उन्होंने मलेरिया के बचाव के लिए मच्छरदानी का वितरण एवं डीडीटी पाउडर का छिड़काव गांवों एवं कस्बों में कराने, सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध दवाइयों की सूची लगाने, केंद्रों में एएनएम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
20 क्विंटल से अधिक धान बेचनेवाले किसान का राशन कार्ड रद्द होगा
ससमय बीज का हो वितरण
बैठक में उपायुक्त राजीव कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी को विभाग द्वारा किसानों के बीच वितरित किये जाने वाले बीज को ससमय वितरण करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने भूमि संरक्षण विभाग से कराये जा रहे डीप बोरिंग की भी जानकारी ली.
शिक्षा विभाग में बंद हो भ्रष्टाचार
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को कार्य प्रणाली में सुधार लाने एवं विभाग में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के विकास के लिए सरकार के द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है न कि दलालों के विकास के लिए. उन्होंने डीएसइ को अंतिम चेतावनी देते हुए अगली अनियमितता पाए जाने पर दोषी अधिकारी एवं कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की जायेगी. उपायुक्त श्री कुमार ने सभी बीडीओ को शिक्षा विभाग की योजनाओं पर नजर बनाएं रखने का भी निर्देश दिया. वैसे विद्यालय जहां शिक्षकों की कमी है वैसे विद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षक की नियुक्ति करने, विद्यालयों में शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच वितरण किए जाने वाले पोशाक की राशि किस आधार पर प्रबंधन समिति के खाते में डाली गयी. इसकी जानकारी मांगी. उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि किसी भी विद्यालय के शिक्षक या प्रबंधन समिति पर विभाग के कर्मी दबाव बनाकर पोशाक की खरीदारी नहीं करायें, ऐसी सूचना आने पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें